भारत अब कोरोना के मामले मे दुनिया के शीर्ष दस संक्रमित देशों की सूची से निकल गया है, इसकी वजहदेश में कोरोना को हराने वालों का आंकड़ा अब एक करोड़ के पार हो गया है और सिर्फ़ २.२५ लाख एक्टिव केस बचे हैं| अब तक करोना के देश मे कुल 1 करोड़ 3 लाख 95 हजार 278 केस आ चुके हैं. तथा ठीक होने वालों की संख्या प्रतिशत 96.3% यानी 1 करोड़ 16 हजार 859 मरीज हो गई. अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, इटली, स्पेन जैसे देशों को पछाड़कर भारत में हर 100 मरीज में से 96 ठीक हो रहे हैं.