आज माया सिंह बिष्ट के हाथो Khushi’s Covid-19 quarantine centre का उदघाटन हुआ. उन्होने कहा जो भी करोना पेशेंट हो उनके यहाँ पर खाने की, दवाई, डॉक्टर, आक्सीजन की सारी सुविधाए हैं. इसके पास में ही ESI हॉस्पिटल है. कोई भी प्राब्लम ना आए इसकी हम कोशिश करेगें.
मैं बड़े भाई धरम वीर सिंह से कहुगी वो हम लोगो को आशीर्वाद के रूप में दो शब्द कहें. और उन्होने कहा इनकी विधान शभा के अंदर ये पहला आइसोलेशन सेंटर खुला हुआ है. इसका इनके लिए बहुत बहुत धन्यवाद है.
धरम सिंह जी ने कहा मैं माया सिंह जी को धन्यवाद देना चाहता हूँ उन्होने हमारे इस विधान शभा में पहला आइसोलेशन सेंटर जो ओपन किया यहाँ पर हमारे लोगो को बहुत जरुरत थी.