मतदाता जागरुकता रैली से शत्-प्रतिशत मतदान सन्देश
“सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो”
सशक्त लोकतन्त्र निर्माण में मतदान जनमानस का महत्वपूर्ण दायित्व- सतीश गुप्त
सरस्वती विद्या मन्दिर, सर्वोदय नगर ,नगर निगम तथा प्रबुद्धजनों के साथ एवं विद्यालय के भैया-बहन , आचार्य गण , सम्मानित शिक्षिकाओं के सान्निध्य में मतदाता जागरुकता रैली सरस्वती विद्या मन्दिर, सर्वोदय नगर, अल्लापुर से प्रारम्भ होकर मटियारा रोड से अलोपीबाग , बाघम्बरी रोड से होते हुये विद्या मन्दिर पर सम्पन्न हुयी। विद्यालय सभागार में नगर निगम जोन 4 के जोनल अधिकारी संजय ममगई ने सभी को सामान्य लोकसभा चुनाव 2024 में शत्-प्रतिशत् मतदान करने के लिये संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य सुरेन्द्र चन्द्र तिवारी, प्रबन्धक अनिल जायसवाल, भारतीय सांस्कृतिक परिषद के महानगर अध्यक्ष सतीश कुमार गुप्त, स्वास्थ्य निरीक्षक रंजन श्रीवास्तव एवं सुरेन्द्र सिंह, सफाई नायक अर्जुन एवं निगम के अन्य कर्मचारी तथा प्रबुद्धजन की गरिमामयी उपस्थिति रही।