Mohit Gupta: A Star of Gym and Wrestling

परिश्रम के पंख से भरी सफलता के आसमान मे उड़ान

  • गुरु राम राजन का मिला साथ तो मोहित ने जीते कई ख़िताब

परिश्रम के पंख से भरी सफलता के आसमान मे उड़ान

  • गुरु श्री राम ,राजन मान भाई का मिला साथ तो मोहित ने जीते कई ख़िताब

नई दिल्लीl नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में पांचवें पुस्ता मे रहने वाले मोहित गुप्ता जिम और कुश्ती कला के ऐसे किरदार हैं, जो कड़े परिश्रम से सफलता की बुलंदियों को छू रहे हैंl मोहित का प्रयास अब भी लगातार जारी हैं वे अब नेशनल व इंटरनेशनल स्तर पर अपनी प्रतिभा को पहुंचाने के संकल्प को पूरा करने की तैयारी मे लगे हैंl

मोर्हित बताते हैं कि अखाड़े से मैंने शुरूआत कि थीl i इसके बाद मेरा रुझान जिम की तरफ बढ़ा फिर और मैंने जिम स्टार्ट कीl थोड़े समय बाद मेरे सामने पैसों की दिक्कत आने लगी लेकिन मैं अपने लक्ष्य पर अडिग रहा और फिर ट्यूशन छोड़कर जिम पर पूरा फोकस किया आखिर मेरे कड़े परिश्रम ने आगे की राह आसान कियाl फिर दो से तीन सालों तक लगातार काम करता रहा कंपटीशन मे भाग लिया और उनमे कई सारे पदक, ट्रॉफी और सर्टिफिकेट जीते लिए और फिर इसी तरह आगे बढ़ता रहा कई सारी रुकावट आईं लेकिन इन चीजों को इग्नोर करता रहा और अपने काम व लक्ष्य पर फोकस कियाl मुझे इस मुकाम तक पहुंचाने मे बड़े भाई जैसे मेरे गुरु श्री राम राजन मान जी का बहुत साथ मिलाl रोहित बताते हैं कि वर्ष 2022 में मैंने कई सारे खिताब अपने नाम किए हैं, इनमें मिस्टर इंडिया फर्स्ट प्राइज, मिस्टर दिल्ली सेकंड प्राइस, मिस्टर इंडिया क्लासिक फर्स्ट प्राइज, मिस्टर वर्ल्ड डायमंड कप फर्स्ट प्राइज और हाल ही में यानी 2024 में दो मंच में लगातार पांच कंपटीशन खेल हैं और इन सब मे मुझे पोजीशन मिली हैंl अगले लक्ष्य के बारे मे जानकारी देते हुए मोहित ने बताया कि फेडरेशन कप, मिस्टर एंड मिस नॉर्थ इंडिया फर्स्ट पैलेस, मिस्टर दिल्ली 2024 एव थर्ड पैलेस फिट इंडिया लखनऊ, गाजियाबाद पैलेस मे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करना मेरा सपना हैl
साथ ही नेशनल व इंटरनेशनल स्तर पर गोल्ड मेडल खिताब हासिल करने का भी मेरा सपना हैं जिसे आप सभी के प्यार व आशीर्वाद एक न एक दिन पूरा करूंगाl

New Delhi: Mohit Gupta, a resident of the fifth generation in North East Delhi, is a shining star in the world of gym and wrestling, touching the heights of success through sheer hard work. Mohit’s efforts continue relentlessly as he strives to fulfill his resolve to showcase his talent at the national and international level.

Sheer Grit and Unwavering Determination

Mohit recounts his beginnings in the arena (akhada). His passion then shifted towards gyms, leading him to start his own. He soon faced financial difficulties, but he remained steadfast in his pursuit of his goal. Leaving his tutoring job behind, he poured all his focus into the gym. Ultimately, his hard work paved the way for his future success.

Steps Towards Triumph

For two to three years, Rohit consistently trained, participated in competitions, and won numerous medals, trophies, and certificates. He kept moving forward, disregarding the obstacles that came his way. He maintained his focus on his work and goals, with immense support from his mentor, Ram Rajan Ji, who guided him like an elder brother.

Achievements and Future Aspirations

Mohit shares his accomplishments in 2022, which include securing the first prize in Mr. India, the second prize in Mr. Delhi, the first prize in Mr. India Classic, and the first prize in Mr. World Diamond Cup. Even more recently, in 2024, he participated in five consecutive competitions across two platforms and secured positions in all of them.

Sharing his future goals, Rohit reveals his aspirations to showcase his talent at prestigious events like the Federation Cup, Mr. & Miss North India First Palace, Mr. Delhi 2024, and Third Palace Fit India Lucknow, Ghaziabad Palace. Alongside these, his ultimate dream is to win a gold medal at the national and international level, a dream he is confident of achieving someday with everyone’s love and blessings.

Mohit Gupta is an inspiration to young people. His life is a story of struggle and success. His passion and dedication will surely lead him to achieve his goals.