Live – Veni Madhav Mandir Dispute case :वेणी माधव मंदिर प्रयागराज विवाद – मुस्लिम द्वारा मंदिर का प्रबंध बर्दास्त नहीं – महा निर्वाणी अखाड़ा
Category: प्रयागराज पुलिस
Prayagraj Police
prayagraj phaphamau crime News प्रयागराज फाफामऊ में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या
मकान में घुसते ही सबसे पहले आंगन और फिर बायीं ओर पशुबाड़ा है। जबकि इसके बाद बरामदा और फिर एक कमरा है। फूलचंद पत्नी व बेटे के साथ बरामदे में जबकि बेटी कमरे में सोती थी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बरामदे में दो चारपाइयां पड़ीं थीं। जिनमें से एक पर फूलचंद जबकि दूसरे पर उसकी पत्नी मीनू मृत पड़ी थीं। बगल में ही जमीन पर बेटे शिव की लाश पड़ी थी। मौके पर ही खून भी फैला था जो सूख चुका था।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि तीनों मृतकों के शवों पर कंबल पड़े हुए थे। कंबल हटाने पर पता चला कि उनकी मौत हो चुकी है। तीनों के गर्दन पर धारदार हथियार जबकि सिर पर भारी हथियार से वार करने के जख्म मिले। उधर कमरे में किशोरी का अस्त-व्यस्त शव चारपाई पर पड़ा मिला। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि उसके भी सिर व गदर्न पर जख्म केनिशान मिले। शव जिस हालत में मिला, उससे पूरी आशंका है कि उसकेसाथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि मौके व शवों की हालत देखकर यही लग रहा था कि पहले बरामदे में सो रहे दंपति व बेटे को मारा गया। इसके बाद किशोरी के साथ दरिंदगी कर कातिलों ने किशोरी को भी मार डाला। शरीर पर मिले जख्मों के निशान से यह भी माना जा रहा है कि मृतकों पर पहले कुल्हाड़ी व फावड़े से हमला किया गया और फिर सिर पर सब्बल से वार कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया।
वारण्टी विजय मिश्रा पुत्र श्याम नारायण मिश्र निवासी देवरख उपरहार सुमन हास्टल के पिछे थाना नैनी प्रयागराज में नैनी जिला प्रयागराज को चौकी अरैल क्षेत्र से गिरफ्तार
वारण्टी विजय मिश्रा पुत्र श्याम नारायण मिश्र निवासी देवरख उपरहार सुमन हास्टल के पिछे थाना नैनी प्रयागराज में नैनी जिला प्रयागराज को चौकी अरैल क्षेत्र
थाना नैनी जनपद प्रयागराज दिनांक 30.09.2021 चोरी के एक अदद कलश के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
थाना नैनी जनपद प्रयागराज दिनांक 30.09.2021 चोरी के एक अदद कलश के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज द्वारा अपराध नियन्त्रण एवं
Prayagraj Police resolve Cyber Crime case प्रयागराज पुलिस का कारनामा । धोखाधड़ी मामले में साइबर सेल ने वापस कराए धन
प्रयागराज पुलिस का कारनामा । धोखाधड़ी मामले में साइबर सेल ने वापस कराए धन साइबर सेल के ज्यादातर मामलों में याचिकाकर्ता को मायूस ही लौटना
President Ram Nath Kovind Prayagraj Visit प्रयागराज के कई इलाकों में अलर्ट: जानिए सुरक्षा और ट्रैफिक डायवर्जन का ब्योरा
President Ram Nath Kovind Prayagraj Visit प्रयागराज के कई इलाकों में अलर्ट: जानिए सुरक्षा और ट्रैफिक डायवर्जन का ब्योरा , राष्ट्रपति दौरे के मद्देनजर पतंग
Prayagraj Police meeting with Vyapar Mandal प्रयागराज पुलिस और व्यापार मंडल की समन्वय बैठक
Prayagraj Police meeting with Vyapar Mandal प्रयागराज पुलिस और व्यापार मंडल की समन्वय बैठक होटल मिलन में प्रयागराज व्यापार मंडल के व्यापारियों और प्रयागराज पुलिस
Prayagraj updates: DIG/SSP प्रयागराज के कुशल निर्देशन में वाहनों की हुई जांच
DIG/SSP प्रयागराज के कुशल निर्देशन में थाना कैंट अंतरगत चौकी प्रभारी बेली इंदु वर्मा द्वारा COVID 19 हेतु शासन द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों के अनुपालन ,