
स्याना विधानसभा 66 के ग्राम बरवाला व गेसुपर में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार श्री सतवीर सिंह लेखा जी के समर्थन में अपने विरोधी गठबंधन के उम्मीदवार दिलनवाज खान के परिवार में जाकर डॉ राजा मलिक प्रदेश सचिव उत्तर प्रदेश माइनॉरिटी एवँ राष्ट्रीय अध्यक्ष (राष्ट्रीय मानव सेवा संगठन) ने अपनी टीम के साथ उनके सगे मामा व मौसी के घर जाकर उनके परिवार के लोगों को आम आदमी पार्टी की टोपी व पटका पहनाया और गाँव मे डोर टू डोर जाकर aap पार्टी के उम्मीदवार श्री सतवीर सिंह लेखा जी के पक्ष में वोट डालने की अपील की बारह बस्ती में लोगों ने प्रदेश सचिव डॉ राजा मलिक को आश्वस्त किया कि वोट aap को मिलेंगी ।। डॉ राजा मलिक ने सभी ग्राम वासियों के दिल से आभार व्यक्त किया ।।











Leave a Reply