बाघम्बरी क्षेत्र श्री रामलीला कमेटी भारद्वाजपुरम का भव्य राम दल पूरी साज-सज्जा से निकला

कुंभ मेला 2025 के एसएसपी राजेश द्विवेदी जी ने गणेश जी का पूजन अर्चन कर राम दल की शुरुआत की।तत्पश्चात लेटे हनुमान जी मंदिर के महंत पूज्य श्री बलवीर गिरी जी महाराज ने भगवान राम जी एवं लक्ष्मण जी की पूजा अर्चना की।अल्लापुर के ऐतिहासिक मेले एवं राम दल मे मुख्य रूप से शहर उत्तरी के विधायक हर्षवर्धन बाजपेई, प्रयागराज नगर निगम के महापौर गणेश केसरवानी और फूलपुर लोकसभा के सांसद प्रवीण पटेल उपस्थित रहे।राम दल में भगवान राम, लक्ष्मण, हनुमान और अन्य पात्रों की भूमिका निभाने वाले कलाकारों ने अपने अभिनय और वेशभूषा से दर्शकों को आकर्षित किया।बारात के दौरान संगीत और नृत्य की प्रस्तुतियाँ भी दी गईं।रामदल में आकर्षक चौकियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। पूरे अल्लापुर क्षेत्र में व्यापारियों एवं स्थानीय नागरिकों ने उत्साह से भव्य लाइट की सजावट कर रामदल एवं जनमानस का अभिनन्दन किया।श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष ओम नारायण त्रिपाठी जी ने कहा, “हमें इस भव्य रामदल के आयोजन पर गर्व है और हम आम जनमानस का आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने इस कार्यक्रम में भाग लिया।”कार्यक्रम मे मुख्य रूप से कमेटी के स्थाई मण्डल के सदस्य यदुनाथ द्विवेदी, सुरेंद्र पाठक, कुंज बिहारी मिश्रा,शैलेन्द्र शर्मा, नरेन्द्र शुक्ला, रामजी पाण्डेय,रामाआश्रय दुबे,श्रीधर दृवेदी,दुर्गेश दुबे,दिलीप पाण्डेय, राजेन्द्र शर्मा, विनोद पाण्डेय, इंदुमणि पाण्डेय,शैलेश चौधरी, डा०अमरजीत गुलेरी, केश कुमार तिवारी, सत्येंद्र सिंह मुन्ना, कमलेश दुबे, दुकान जी,सुधीर द्विवेदी, भानु सिंह,सतीश कुमार गुप्त, अभिनव चन्द्र मिश्रा एवं आदि लोग उपस्थित रहे!