पर्यावरण को स्वच्छ रखना जन-जन का दायित्व-न्यायमूर्ति रणविजय सिंह
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज , सर्वोदय नगर, अल्लापुर में श्रद्धेया सुमित्रा देवी गुप्ता की पुण्य स्मृति में भारतीय सांस्कृतिक परिषद एवं विविध फाउंडेशन के तत्वाधान में पर्यावरण संरक्षण विषय पर निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया l मुख्य अतिथि माननीय न्यायमूर्ति श्री रणविजय सिंह ( अ प्रा ) एवं विशिष्ट अतिथि श्री पवन कुमार श्रीवास्तव , निरीक्षक संस्कृत विद्यालय एवं श्री संजय कुमार गुप्ता एस ई ट्रांसमिशन ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया l अतिथियों का स्वागत डॉ अनन्त कुमार गुप्ता उप प्रधानाचार्य , इलाहाबाद इंटर कालेज ने किया। पवन श्रीवास्तव ने शिक्षा से वाह्य एवं अन्तःकरण को प्रदूषण मुक्त रखने का टिप्स छात्रों को दिया। । डा शंभूनाथ त्रिपाठी ,अवकाश प्राप्त प्राचार्य संस्कृत महाविद्यालय , श्री दुर्गेश दुबे राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय संस्कृति परिषद , श्री दीपक पांडेय ,सहायक लेखाधिकारी ,श्री सत्यव्रत मिश्र ,अधिवक्ता ,सभी ने छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद वचन दिया, श्री अशोक कुमार गुप्ता अवकाश प्राप्त ,वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने भी अतिथियों का अभिवादन एवं बच्चों को आशीर्वाद दिया l माननीय मुख्य अतिथि महोदय ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति सभी की सहभागिता पर जोर दिया ,पुरस्कार पाने वाले छात्र छात्राओं को बधाई एवम सभी छात्र छात्राओं को पूरी लगन से पठन पाठन करने पर जोर दिया l विकास मिश्र ने सौर ऊर्जा के महत्व पर उद्बोधन दिया। कार्यक्रम का संचालन सतीश कुमार गुप्त , नगर अध्यक्ष , भारतीय सांस्कृतिक परिषद ने किया तथा धन्यवाद श्री सुरेश चंद्र तिवारी , प्रधानाचार्य ने व्यक्त किया l निबन्ध प्रतियोगिता में आकाश गुप्ता, हिमांशी शुक्ला ,अंश त्रिपाठी, चित्रकला प्रतियोगिता में अनुष्का कुमारी ,अक्षरा रावत ,पलक तथा जूनियर वर्ग में निबंध प्रतियोगिता में पीयूष पांडे, आस्था एवं मयंक जबकि चित्रकला में प्रिंस कुमार, संजना सरोज एवं खुशी सभी क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
Daraganj Primary School hosted a prize distribution ceremony for a poster and essay competition on environmental protection. The event was organized in memory of the late Sumitra Devi Gupta and was supported by the Indian Cultural Council and various foundations.
The chief guest, Justice Ranvijay Singh, emphasized the importance of environmental protection and urged everyone to contribute towards a cleaner planet. Other distinguished guests, including Pawan Kumar Srivastava, Inspector of Sanskrit Schools, and Sanjay Kumar Gupta, SE Transmission, also graced the occasion.
The students were awarded prizes for their outstanding work in the competition. The winners were:
- Essay Competition:
- Senior: Akash Gupta, Himanshi Shukla, Ansh Tripathi
- Junior: Piyush Pandey, Aastha, Mayank
- Painting Competition:
- Senior: Anushka Kumari, Akshara Rawat, Palak
- Junior: Prince Kumar, Sanjana Saroj, Khushi
Dr. Anant Kumar Gupta, Deputy Principal of Allahabad Inter College, welcomed the guests. Pawan Srivastava highlighted the importance of keeping both the external and internal environment clean. Other speakers, including Dr. Shambhunath Tripathi, a retired principal, and Durgesh Dubey, National President of the Indian Cultural Council, also addressed the gathering.
Vikas Mishra spoke about the significance of solar energy. The program was coordinated by Satish Kumar Gupta, the city president of the Indian Cultural Council, and a vote of thanks was delivered by Suresh Chandra Tiwari, the school principal.
The event was a resounding success, inspiring students to actively participate in environmental conservation efforts.
Key points from the event:
- Environmental protection as a collective responsibility
- Prize distribution for poster and essay competition
- Emphasis on education and awareness
- Recognition of student achievements
- Importance of solar energy
The event successfully highlighted the importance of environmental conservation and motivated the students to play their part in creating a sustainable future.