सहीद भूमि धाम में आरएसएस की चिंतन बैठक: धर्म परिवर्तन और हिंदू जागरण पर चर्चा

23 जनवरी 2025 को उन्नाव जिले के फतेहपुर 84 विकासखंड स्थित सहीद भूमि कस्तूरी सिंह धाम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की चिंतन बैठक आयोजित हुई। सह संघ चालक धर्मेंद्र जी, खंड कार्यवाह रागेश जी, और खंड शताब्दी विस्तारक रत्नेश जी की उपस्थिति में यह बैठक संपन्न हुई। मुख्य वक्ता श्री बाबा फलाहारी जी के सानिध्य में धर्म परिवर्तन और हिंदू जागरण पर विचार-विमर्श हुआ। बैठक में बजरंग दल के सुरक्षा प्रमुख आलोक बजरंगी समेत कई प्रमुख व्यक्ति शामिल रहे।

On January 23, 2025, a Chintan meeting of the Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) was held at Shaheed Bhoomi Kasturi Singh Dham in Fatehpur 84 block, Unnao district. The meeting was attended by Sah-Sanghchalak Dharmendra Ji, Khand Karyavah Ragesh Ji, and Khand Shatabdi Vistarak Ratnesh Ji. Under the guidance of chief speaker Shri Baba Falahaari Ji, discussions centered on religious conversion and Hindu awakening. Bajrang Dal’s security head Alok Bajrangi and several other key individuals were also present.