श्रद्धांजलि सभा: श्रीमद्भगवद्गीता के विद्वान पं. रामानंद द्विवेदी को श्रद्धांजलि
भारतीय सांस्कृतिक परिषद, प्रयागराज के तत्वावधान में संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष दुर्गेश दुबे की अध्यक्षता में भारद्वाजपुरम् स्थित कार्यालय में एक शोक-सभा आयोजित की गई। यह सभा श्रीमद्भगवद्गीता के विद्वान पं. रामानंद द्विवेदी जी के निधन पर आयोजित की गई।
डाॅ. शंभूनाथ त्रिपाठी ‘अंशुल’ ने पं. द्विवेदी को भारतीय संस्कृति का सिद्ध साधक बताते हुए उनके गीता पर किए गए गहन अध्ययन की सराहना की। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष दुर्गेश दुबे ने उनके भावपूर्ण व्याख्यानों और मीमांसा कार्यों को अपूरणीय क्षति बताया।
इस अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में दुर्गेश दुबे, वेद प्रकाश पांडेय, डॉ. बी. के. सिंह, प्रदीप कुमार बाजपेई, प्रदीप कुमार (महासचिव, इटावा हिन्दी सेवा संस्थान), प्राणेश त्रिपाठी, मुकेश मालवीय, सतीश कुमार गुप्ता, चंदन भट्ट, दिलीप पांडेय, सुधीर द्विवेदी, कमलेश दुबे, रत्नेश दुबे, शैलेन्द्र मिश्र सहित कई अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे। सभी ने पं. द्विवेदी को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।