लारेंस बिश्नोई को… 24 घंटे में खत्म कर दूंगा’

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या को लेकर पप्पू यादव ने एक्स पर भड़ास निकाली है। उन्होंने लिखा- ‘एक अपराधी जेल में बैठ चुनौती दे लोगों को मार रहा है, सब मूकदर्शक बने हैं। कभी मूसेवाला, कभी करणी सेना के मुखिया, अब एक उद्योगपति राजनेता को मरवा डाला। कानून अनुमति दे तो 24 घंटे में इस लारेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा।’