17 साल बाद उल्टी दिशा में घूमने लगेगी धरती

Nature Geoscience ने रिपोर्ट पब्लिश की है, जिसके मुताबिक 17 साल बाद पृथ्वी का केंद्र उल्टी दिशा में घूमने लगेगा। बता दें कि धरती के केंद्र का घुमाव उसके ऊपर के सर्फेस को स्टेबल करता है। वैज्ञानिकों के मुताबिक हर 70 साल बाद केंद्र में घूमने की दिशा में बदलाव होता है। ऐसे में कुछ सेकेंड रुकने या दिशा बदलने से पृथ्वी पर खास असर नहीं पड़ेगा। न तो प्रलय जैसे हालात बनेंगे और न ही इसका जीवों पर असर होगा।