भारत की निर्यात के मोर्चे पर धाक! 9 दिन पहले ही हासिल किया 400 अरब डॉलर का लक्ष्य
भारत ने लक्ष्य से नौ दिन पहले 23 मार्च को 400 अरब डॉलर के गुड्स के निर्यात का लक्ष्य हासिल कर लिया है, जो भारत के लिए एक रिकॉर्ड है। एशिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी ने वित्त वर्ष 22 के लिए निर्यात का महत्वाकांक्षी लक्ष्य तय किया था। अप्रैल-दिसंबर की अवधि में भारत ने 300 अरब डॉलर का निर्यात कर दिया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक ट्वीट के जरिये कहा, ” भारत ने पहली बार 400 अरब डॉलर के गुड्स के निर्यात का लक्ष्य हासिल किया है। मैं इस उपलब्धि के लिए अपने किसानों, बुनकरों, एमएसएमई, विनिर्माताओं, निर्यातकों को बधाई देता हूं। यह हमारी आत्मनिर्भर भारत की यात्रा में एक अहम मील का पत्थर है।”