Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

Kisan andolan:थमा नहीं है किसानों का जोश, 80 किलोमीटर साइकिल चलाकर गाजीपुर बॉर्डर पहुंचा 73 वर्षीय बुजुर्ग

IMG 20210306 195120

तीन महीने से ज्यादा समय से चल रहे किसान आंदोलन में मीडिया की दिलचस्पी भले ही कुछ कम हो गई है, लेकिन किसानों का जोश अभी भी बरकरार है। रविवार को मेरठ के पलवाड़ी से साइकिल चलाकर गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचे 73 वर्षीय बुजुर्ग किसान हरवीर सिंह ने कहा कि हमारा जोश थमा नहीं है और यह आंदोलन तभी रुकेगा जब सरकार कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा करेग

सैनिकों को इसी बात के लिए जाना जाता है कि या तो वे जीतकर आते हैं या वहीं शहीद हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि उनके जीवन का भी यही लक्ष्य है। वे यहां से या तो कृषि कानून वापस करवाकर जाएंगे या यहीं शहीद हो जाएंगे। लेकिन कृषि कानूनों की वापसी के बिना वे अपने घर वापस जाने को तैयार नहीं हैं।
रविवार को ही महाराष्ट्र के छात्रों ने भी किसान आंदोलन को समर्थन देने के लिए महाराष्ट्र से गाजीपुर बॉर्डर तक की यात्रा पूरी की। भारतीय किसान यूनियन (युवा) के अध्यक्ष गौरव टिकैत ने महाराष्ट्र स्टूडेंट्स यूनियन (मासू) के सदस्यों के साथ बैठक।

कहा कि महाराष्ट्र के छात्र भी किसान आंदोलन में पूरी तरह देश के अन्नदाताओं के साथ हैं। जब-जब आवश्यकता होगी, महाराष्ट्र के छात्र किसानों का साथ देने के लिए यहां तक आएंगे।

मासू के अध्यक्ष सिद्धार्थ सोनाजी इंगले ने कहा कि देश का अन्नदाता पूरे देश को चलाने वाला होता है। अगर वह संकट में आता है तो पूरा देश ज्यादा देर तक सुरक्षित नहीं रह सकता। इसलिए इस लड़ाई में वे किसानों के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र से लेकर दिल्ली तक किसानों की हर लड़ाई में छात्र उनके साथ खड़े हैं और वे किसानों का हर तरीके से समर्थन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *