, Jan Media TV

Dr Rajesh Patel chilli Gram Pradan Kaundhiyara चिल्ली गाँव को आदर्श गाँव बनाने का संकल्प लिया ग्राम प्रधान डॉ राजेश पटेल ने

Dr Rajesh Patel chilli Gram Pradan Kaundhiyara चिल्ली गाँव को आदर्श गाँव बनाने का संकल्प लिया ग्राम प्रधान डॉ राजेश पटेल ने

डॉ राजेश पटेल ग्राम प्रधान #चिल्ली, #कौंधियारा, #प्रयागराज, आदर्श गांव बनाने का संकल्प #गाँवकीसरकार #JanMediaTV
https://t.co/N8sX0LCnlY

चिल्ली ग्राम , कौंधियारा ब्लाक प्रयागराज के ग्राम प्रधान डॉ राजेश पटेल ने अपने ग्राम को आदर्श ग्राम बनाने का संकल्प लिया जन मीडिया टीवी से बात करते हुए डॉक्टर राजेश पटेल ने बताया कि विगत 6 महीने में निर्वाचित होने के पश्चात उन्होंने गांव के कायाकल्प का प्रयास शुरू कर दिया है, इसके लिए उन्होंने सबसे पहले गांव में सड़कों का और नालियों का निर्माण कार्य पूरा किया और गांव वालों को आश्वासन दिया है की 1 वर्ष के अंदर गांव के सभी सड़कों और नालियों का कार्य पूरा कर लिया जाएगा l इसके अलावा डॉ राजेश पटेल ने गांव के विकास के लिए कई योजनाएं बना रखी हैं जिसमें प्रमुखता से बच्चों की शिक्षा के लिए स्कूल उनके लिए खेल मैदान तथा तथा स्वास्थ्य सुविधा की समुचित व्यवस्था कराने का प्रबंध करेंगे।

इसके अलावा चिल्ली ग्राम प्रधान डॉ राजेश पटेल ने गांव के विकास के लिए गांव में पर्याप्त लाइट की व्यवस्था कराने पर भी जोर दिया इसके लिए उन्होंने गांव में सौर ऊर्जा से चलने वाले सोलर स्ट्रीट लाइट और सोलर के अन्य उपकरणों का उपयोग करने की व्यवस्था पर जोर दिया

डॉ राजेश पटेल ने उत्तर प्रदेश सरकार से यह मांग भी रखी कि ग्राम प्रधानों को अधिक अधिकार दिए जाएं जिससे ग्राम प्रधान जनता के विकास के लिए अधिक से अधिक कार्य कर सकें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *