मोदी जन्म से OBC नहीं’
तेलंगाना के CM रेवंत रेड्डी ने 14 फरवरी को कहा कि PM मोदी OBC होने का दावा करते हैं, लेकिन वह जन्म से OBC नहीं हैं। उन्होंने 2001 में CM बनने के बाद कानून बनाकर अपनी जाति को अगड़ी से पिछड़ी में कर दिया। इस पर BJP विधायक टी राजा ने कहा- रेवंत दुविधा में फंस गए हैं। वह वही बोलते हैं, जो सोनिया-राहुल उन्हें भेजते हैं। तेलंगाना को संभालने में विफल हैं। इसलिए ध्यान भटकाने के लिए ये टिप्पणी कर रहे हैं।


Leave a Reply