अमेरिका, पाकिस्तान की जितनी आबादी, उससे ज्यादा ने किया संगम स्नान…
महाकुंभ आने वाले श्रद्धालुओं का आकंड़ा 50 करोड़ के पार पहुंच गया है। यह संख्या अमेरिका (34,20,34,432), रूस (14,01,34,279), पाकिस्तान (25,70,47,044), इंडोनेशिया (28,35,87,097), ब्राजील (22,13,59,387) और बांग्लादेश (17,01,83,916) जैसे देशों की कुल पॉपुलेशन से ज्यादा है। अभी महाकुंभ में 11 दिन और 1 महत्वपूर्ण स्नान पर्व बाकी है। ऐसे में पवित्र डुबकी लगाने वालों की संख्या 60 करोड़ के पार जा सकती है।


Leave a Reply