दिहाडी़ मजदूर की पत्नी पश्चिम बंगाल में निर्वाचित हुई बीजेपी की विधायक
बीजेपी उम्मीदवार चंदना बावरी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में साल्टोरा सीट से विधायक निर्वाचित हुई है जो एक बिहारी मजदूर की पत्नी है बावरी के चुनावी हलफनामे के अनुसार उनके पास31,985 रुपए की संपत्ति है जबकि उनके पति30,311 रुपए की संपत्ति के मालिक हैं बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव सुनील देवधर के अनुसार बावरी झोपड़ी में रहती है।
दिहाडी़ मजदूर की पत्नी पश्चिम बंगाल में निर्वाचित हुई बीजेपी की विधायक



Leave a Reply