18 वर्ष से अधिक आयु वालों को आज से लगेगा कोविड-19 का टीका
कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए 18 से 44 वर्ष की आयु वालों को शनिवार से टीकाकरण शुरू होगा। एक मई से प्रदेश के सात जिले में टीकाकरण शुरू हो रहा है इसमें प्रयागराज भी शामिल हैं। जिले में दस स्थानों पर टीकाकरण किया जाएगा। जिन लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ है, उन्हीं को टीका लगेगा। सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक टीकाकरण होगा।पहले दिन तीन हजार युवाओं को को वैक्सीन लगेगी। शहर के भीतर छह सेंटर बनाए गए हैं। मेडिकल कालेज, जिला महिला चिकित्सालय डफरिन , एमएचआई, तेज बहादुर सप्रू हास्पिटल बेली, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दारागंज, रेलवे हास्पिटल है। इसके अलावा चाका, जसरा, कोटवा, झूंसी में टीकाकरण होगा।
टीकाकरण के नोडल अधिकारी डॉ आरएस ठाकुर ने बताया कि टीकारण के लिए तीन हजार को वैक्सीन आ चुकी है। बताया कि मेडिकल कालेज में चार, बेली में दो और डफरिन में दो स्थानों पर टीकाकरण किया जाएगा।रजिस्ट्रेशन कराने वालों को ही टीका लगेगा। टीकाकरण स्थल पर जाने के बाद मोबाइल में रजिस्ट्रेशन का मैसेज दिखाना होगा। उसके बिल पोर्टल पर मिलान होगा। मिलान के बाद टीकाकरण होगा। आधार कार्ड ले जाना अनिवार्य होगा।


Leave a Reply