प्रयागराज खुल गया आसमां है, हैरत में सारा जहां है..
क्रिसमस के 20 दिन पूर्व से प्रभु ईसा मसीह के आगमन की आहट शुरू हो गई है। परमेश्वर के प्रति अगाध आस्था और श्रद्धा निवेदित करने के लिए चर्च में प्रार्थनाएं की जा रही हैं। इस क्रम में शनिवार को द ऑल सेंट्स कैथ्रेडल चर्च सिविल लाइंस के सभागार में कैरल गायन प्रतियोगिता हुई।

बिशप दीन दयाल की स्मृति में आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने संगीतमय भजन से प्रभु ईसा मसीह की महिमा का बखान किया। शुरुआत ब्लू कोड सीनियर वर्ग की महिलाओं ने अंग्रेजी गीत से की। उसके बाद जमुना क्रिश्चियन जूनियर स्कूल की अध्यापिकाओं ने दूर आकाश में एक तारा देता प्रभु का पता..का समूह गायन किया। होली ट्रिनिटी की अध्यापिकाओं ने खुल गया आसमां है, हैरत में सारा जहां है..प्रस्तुत कर मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर बिशप पीटर बलदेव ने अपने संदेश में कहा कि संगीत, गीत के माध्यम से परमेश्वर के प्रति आत्मिक भावनाओं को व्यक्त करने का यह पावन अवसर है। मुख्य अतिथि लीना बलदेव रहीं ने क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं। संचालन एलूक डीएम डेविड ने किया। अतिथियों ने विजयी प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।