परिवार के सदस्यों के साथ रुद्राभिषेक कर नंदी ने मनाया पुनर्प्राप्त जन्मोत्सव

सूबे के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने सोमवार को अपने पुनर्प्राप्त जन्मोत्सव के मौके पर अपने परिवार के सदस्यों के साथ रुद्राभिषेक किया। कोविड प्रोटोकाल की वजह से पिछले वर्ष की तरह इस बार भी नंदी ने मनोकामना शिव मंदिर में ही पूजन अर्चन किया। इस बार भी उन्होंने भंडारे का आयोजन नहीं किया। उनके पुनर्प्राप्त जन्मोत्सव के अवसर पर हजारों लोगों ने फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम आदि के माध्यम से उन्हें बधाई दी। इस दौरान बहुत से व्यापारियों ने नंदी का पुनर्प्राप्त जन्मोत्सव व्यापारी साहस दिवस के रूप में बनाया। 
बहादुरगंज स्थित मनोकामना शिवमंदिर में पत्नी एवं मेयर अभिलाषा गुप्ता के साथ रुद्राभिषेक करने के बाद नंदी ने कहा कि भगवान के आशीर्वाद और लोगों के स्नेह की वजह से ही वह अपना पुनर्प्राप्त जन्मोत्सव मना रहे हैं। नहीं तो 11 वर्ष पहले आज ही के दिन गुंडों और माफिया ने कुछ अलग ही प्लानिंग बना कर रखी थी। मंत्री नंदी ने कहा कि इस समय पूरा देश वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की चपेट में है।