भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में हड्डी खिसकने के कारण यहां चल रही सीरीज में नहीं खेल पाएंगे और नौ अप्रैल से शुरू हो रही आईपीएल से भी बाहर हो गए हैं।
बीसीसीआई के सूत्रों ने बताया कि अय्यर को बायें कंधे की सर्जरी करानी पड़ेगी जिसकी वजह से कम से कम चार महीने तक वे क्रिकेट से दूर रहेंगे।
श्रेयस को इंग्लैंड की पारी के आठवें ओवर में चोट लगी जब तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की गेंद पर जॉनी बेयरस्टो की शॉट को रोकने के लिए डाइव किया। वह कंधे को पकड़कर बाहर निकल गए और काफी दर्द में दिख रहे थे।
आईपीएल में उनको दिल्ली कैपिटल्स की कफ्तानी करनी थी। उनकी अनुपस्थिति में दिल्ली कैपिटल्स की कफ्तानी ऑस्ट्रेलियाई स्टीव स्मिथ या फिर रविचंद्रन अश्विन को सौंपी जा सकती है।










Leave a Reply