Football,Game,Indian Football Decade Team,दसक की बेस्ट भारतीय फुटबॉल टीम, Jan Media TV

Indian Football Decade Team: कैसी होगी दसक की बेस्ट भारतीय फुटबॉल टीम

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने हाल ही मे दसक की सर्वश्रेष्ठ भारतीय पुरुष और महिला फुटबॉल टीम का चुनाव किया , जिसमे सुनील छेत्री और आशालता देवी पुरुष और महिला फुटबॉल टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं। प्रशंसकों ने वोटिंग प्रक्रिया के ज़रिए दशक की सर्वश्रेष्ठ भारतीय पुरुष और महिला फुटबॉल टीम चुना जिसकी समय-सीमा 31 दिसंबर रखी गई थी।

दशक की सर्वश्रेष्ठ भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम : गुरप्रीत सिंह संधू, सुभाशीष बोस, संदेश झिंगम, अनस इडथोडिका, प्रीतम कोटाल, हलीचरण नारजारे, अनिरुद्ध थापा, रोलिन बोरगे, उदांता सिंह, सुनील छेत्री, जेजे लालपेखलुआ।

दशक की सर्वश्रेष्ठ भारतीय महिला फुटबॉल टीम : अदिति चौहान, रोजा देवी, आशालता देवी, स्वीटी देवी, डालिमा छिब्बर, रंजना चानू, बेम्बेम देवी, रतनबाला देवी, डांगमेई ग्रेस, बाला देवी, अंजू तमांग।

एआईएफएफ ने कहा कि दशक की सर्वश्रेष्ठ भारतीय पुरुष और महिला फुटबॉल टीम चुनने के लिए प्रसंशको ने वोटिंग के ज़रिए २९ बेस्ट फुटबॉल खिलाड़ियों मे से सर्वश्रेष्ठ ११ खिलाड़ियों का चुनाव किया गया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *