Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

Furfura Sharif Bengal Elections क्या ममता बैनर्जी फुरफुरा शरीफ़ के सहारे करेंगी बंगाल में भाजपा की चुनौती का मुकाबला

Polish 20210217 163832423

बंगाल चुनाव के नजदीक आते ही शियासी हलकों में एक नाम फुरफुरा शरीफ़ चर्चा के केन्द्र में है, भाजपा से लगातार मिल रही चुनौतियों से निपटने के लिए निवर्तमान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अब फुरफुरा शरीफ की और टकटकी लगाए हुए है, जबकि फुरफुरा शरीफ़ के मौलवी मौलाना अब्बास सिद्दीकी ने अभी तक अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं कि है।

पूर्व में अपनी पार्टी बना कर चुनाव लड़ने की घोषणा करने वाले फुरफुरा शरीफ़ के मौलवी ने अससुद्दीन ओवैसी को तगड़ा झटका दे चुके हैं।

ओवैसी ने बंगाल में चुनाव लड़ने की घोषणा के साथ ही मौलाना अब्बास सिद्दीकी से मुलाक़ात फुरफुरा शरीफ की अहमियत को बताता है।

मौलाना अब्बास सिद्दीकी भी इस बात को समझते हैं इसलिए अपनी पार्टी बनाकर चुनाव लड़ने की बात करके अपनी बिसात बिछा दिया है, हालांकि खुद को व्यस्त बताकर चुनाव नही लड़ने की बात कहकर राजनीतिक समीकरण को साधने के रास्ता भी खुला रखा है।

बंगाल में मुस्लिम आबादी 27 प्रतिशत के करीब है, जिसमे बड़ी संख्या में बंगाली मुसलमान फुरफुरा शरीफ़ से जुड़ा हुआ है, ये बात और है कि उन्हें वोट बैंक में में मौलाना किस हद बदल पाते हैं।

ममता बनर्जी कह चुकी हैं कि उन्हें फुरफुरा शरीफ का समर्थन प्राप्त है, भाजपा भी गतिविधियों पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *