आज दिo 9/ 8/2021 भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ के अवसर पर संयुक्त किसान मोर्चा घोसी, मऊ के तत्वाधान में कई संगठनों से हजारों किसान, मजदूर, छात्र, नौजवान, बुजुर्ग, महिला मिलकर घोसी (जनपद-मऊ) से बनारस तक पदयात्रा में शामिल होकर माननीय प्रधानमंत्री कार्यालय को ज्ञापन देने निकले तकरीबन1 किलोमीटर चलने पर यात्रा रोक दिया और गिरप्तार कर घोसी कोतवाली लाकर बैठाया है।
संयुक्त किसान मोर्चा की काल पर आज सुबह 10 बजे से ही लोग घोसी रोडवेज पर इकठ्ठा होने लगे और तकरीबन दोपहर के12:30 बजे रोडवेज से बनारस के लिए जुलूस की शक्ल में पैदल निकले और घोसी कोतवाली पहुँचकर नुक्कड़ सभा किया। आल इंडिया किसान मजदूर सभा के प्रदेश अध्यक्ष धर्मपाल ने सभा को संबोधित करते हुवे कहा कि आज पूर्वान्चल की धरती से दिल्ली में डेरा डाले किसानों के समर्थन में जो चिंगारी फूटी है, अब पूर्वांचल किसान आन्दोलन का केन्द्र बनेगा। सभा को राघवेंद्र कुमार, राजीव यादव, रूवाब खान, रजनीश भारती, अतुल अंजान आदि ने संबोधित किया। अतुल अंजान सभा को संबोधित करने के बाद अपने लाव-लश्कर के बाद वंहा से वापस लौट गए, जिससे वंहा आयी जनता में भ्रम हो गया और अफरा-तफरी मच गयी जिसका फायदा उठाकर बाकी बचे लोगों को नुक्कड़ सभा के पश्चात वंहा निकलते हुवे 200मीटर जाने पर पुलिस ने रोक लिया और झड़प के बाद जनता आगे बढ़ी और तीसरी झड़प के बाद और अधिक फोर्स मंगाकर गिरप्तार कर घोसी कोतवाली लेकर आ गए।
आज इस पद यात्रा में जनवादी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष रूवाब खान और जनवादी किसान सभा से सुनील पंडित, अरविंद मूर्ती, राम आसरे, राम विलास, गुंजा कुमारी, मालती, अजय असुर, रजनीश भारती आदि कार्यकर्ता, ए आई के एम एस से कामरेड धर्मपाल, ए आई के एफ से अनुभव दास, क्रांति नारायण सिंह भारतीय किसान यूनियन से मिथिलेश यादव, परमानंद यादव, रिहाई मंच से राजीव यादव, हीरा लाल, विनोद यादव, अवधेश यादव, खेती बचाओ किसानी बचाओ मंच से विक्रमा मौर्य, चौधरी राजेंद्र, क्रांतिकारी मजदूर किसान संघर्ष समिति से राम आधार शर्मा, विद्यार्थी युवजन सभा से शैलेश कुमार, इंकलाबी मजदूर केन्द्र से सरोज आदि ने गिरप्तारी दिया।
अजय असुर
जनवादी किसान मोर्चा












Leave a Reply