वित्त मंत्री ने आज वर्क 21 -22 के लिए प्राप्ति और खर्च का लेखा-जोखा तथा वित्त विधेयक 2021 पेश किया ।ढाई लाख रुपए से ज्यादा पीएफ में जमा करने वालों को झटका
पीएफ में ज्यादा पैसे सेव कर टैक्स बचाने वाले लोगों को इस वजह से तगड़ा झटका लगा अच्छी कमाई करने वाले लोग अब तक टैक्स फ्री के तौर पर पीएफ का इस्तेमाल करते थे पर इस बजट ने वह छूट खत्म कर दी 1 साल में ढाई लाख रुपए से ज्यादा पीएफ जमा करने पर मिलने वाला ब्याज अब टैक्स के दायरे में होगा इससे high-income सैलरी लोग सीधे तौर पर प्रभावित होंगे जो टैक्स फ्री इंटरेस्ट होंगे जो टैक्स फ्री इंटरेस्ट कमाने के लिए वॉलंटरी प्रोविडेंट का इस्तेमाल करते थे 2016 में इसी तरह के प्रस्ताव पर यह पहली बार नहीं है जब सरकार ने पीएफ मनी पर टैक्स लगाने का प्रस्ताव रखा है 2016 के बजट में भी प्रस्ताव आया था कि ईपीएफ के 60% पर अर्जित ब्याज को टैक्स के दायरे में लाया गया था हालांकि नए कर के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध होने लगा तो प्रस्ताव को वापस ले लिया गय


Leave a Reply