UP: शादी का न्यौता नहीं दिया तो दूल्हे के पिता को मारी गोली

गाजियाबाद में लोनी-ट्रॉनिका सिटी इलाके के आसरा सोसायटी में शादी का निमंत्रण नहीं देने के विवाद में दबंग पड़ोसी ने सोनी को गोली मार दी। गोली मारने के बाद दबंग फरार हो गया। दरअसल, 25 मार्च को सोनू के बेटे दीपांशु की शादी है। शादी का न्यौता नहीं देने से नाराज पड़ोसी वंश व उसका दोस्त सोनू के घर गए। तभी उनकी कहासुनी हो गई। इसके बाद वंश ने सोनू पर फायर कर दिया। इस दौरान सोनू के हाथ में गोली लग गई।