काशी विश्वनाथ में आज से VIP दर्शन पर रोक, पहुंचेंगे 15 लाख श्रद्धालु
महाकुंभ के बाद वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि के मौके पर भीड़ उमड़ने वाली है। भीड़ को देखते हुए मंदिर में आज से 27 फरवरी तक VIP दर्शन पर रोक लगा दी गई है। 15 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। भक्तों के लिए सिर्फ झांकी दर्शन की व्यवस्था रहेगी। किसी को भी मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश नहीं मिलेगा। वृद्ध और दिव्यांगों के लिए धाम में व्हीलचेयर की व्यवस्था भी रहेगी।