तेलंगाना टनल हादसाः क्या है अपडेट?

तेलंगाना के नागारकुर्नूल जिले में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल टनल ढहने से 8 कर्मचारी फंसे हुए हैं। इन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन आज तीसरे दिन भी जारी है। रेस्क्यू के लिए NDRF के 145 और SDRF के 120 जवान तैनात हैं। हादसा सुरंग के मुहाने से करीब 13 किलोमीटर दूर हुआ है। रेस्क्यू टीम फंसे हुए लोगों से 100 मीटर दूर है, लेकिन पानी और कीचड़ की वजह से ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है।