26 फरवरी को ही खत्म होगा महाकुंभ, अफवाहों पर ध्यान न दें’
महाकुंभ एक्सटेंशन को लेकर सोशल मीडिया में उड़ाई जा रही अफवाह का प्रयागराज के डीएम रविंद्र मांदड़ ने खंडन किया है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ मेले का शेड्यूल मुहूर्त के हिसाब से जारी होता है। यह पहले से तय होदा है। 26 फरवरी को निर्धारित तिथि पर ही महाकुंभ का समापन होगा। तब तक जो भी श्रद्धालु आ रहे हैं। उन सभी के सुगम आवागमन को सुनिश्चित किया जा रहा है। श्रद्धालु किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें।