ये महाकुंभ कम, मोदी-योगी कुंभ ज्यादा लग रहा है’

आह्वान अखाड़ा के महामंडलेश्वर करुणानंद गिरि महाराज ने महाकुंभ को लेकर हो रहे प्रचार पर असंतुष्टि जताई है। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि ये महाकुंभ है। ये मोदी और योगी कुंभ ज्यादा लग रहा है। ये पूरे 144 वर्षों का महापर्व है। इस कुंभ को मोदी और योगी ने व्यवस्था तो दी, लेकिन यहां के प्रशासन और इनके लोगों ने साधु संतों और महाकुंभ की महिमा को लुप्त करके अपने बारे में ज्यादा दिखाया है।