महाकुंभ में भीड़ बेकाबू ! पुलिस से नोकझोंक
मौनी अमावस्या को लेकर प्रयागराज में भारी भीड़ उमड़ी है, जिससे हालात बिगड़ रहे हैं। कई पीपा पुल बंद होने की वजह से स्नान करने पहुंचे श्रद्धालु नाराज हो गए हैं। इस दौरान लोगों की पुलिस से बहस भी हो गई। अखिलेश यादव ने इसका एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा-सरकार से निवेदन है कि हमारे अनुरोध को आलोचना न समझें बल्कि आस्थापूर्ण आग्रह मानते हुए तीर्थयात्रियों की सुविधाओं के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास करें।