‘बेअंत सिंह की तरह तुम्हें भी बम से उड़ा देंगे’
खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान को जान से मारने की धमकी दी है। पन्नू ने एक वीडियो जारी कर कहा- भगवंत सिंह मान का हाल पूर्व सीएम बेअंत सिंह जैसा होगा। उसे भी बम से उड़ा देंगे। पन्नू ने कहा कि सिख युवा तिरंगा हाथ में न लें। वे सिर्फ खालिस्तान का झंडा ही पकड़ें। गौरतलब है कि सीएम मान 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर फरीदकोट के नेहरू स्टेडियम में झंडा फहराने वाले हैं।