कार सवार महिला बोली- कुंभ से आ रही हूं, चेक किया तो उड़ गए होश

मध्यप्रदेश में जबलपुर क्राइम ब्रांच टीम ने हाई प्रोफाइल गांजा की तस्करी करने वाली 3 महिला महिलाओं समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नाकाबंदी पर दो लग्जरी कारों को रोका तो एक में बैठी 3 महिलाओं ने कहा-हम लोग कुंभ स्नान करके आ रहे हैं। तलाशी लेने पर दोनों कारों से 66 किलो 690 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। तस्करों का ये गैंग ओडिशा से गांजा लाकर अलग-अलग स्थानों पर सप्लाई करता था।