महाकुंभ में श्रद्धालुओं को फ्री में भोजन कराएगा अडानी ग्रुप
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलने वाले महाकुंभ में अडानी ग्रुप लाखों लोगों को फ्री में भोजन कराएगा। अडाणी ग्रुप ने ISKCON के साथ मिलकर श्रद्धालुओं को भोजन कराने का निर्णय लिया है। श्रद्धालुओं को भोजन कराने के लिए मेला क्षेत्र के अंदर और बाहर 2 रसोई लगाई जाएंगी और 40 जगहों पर महाप्रसाद बांटा जाएगा। अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी ने ‘X’ पर इसकी जानकारी दी है।