महाकुंभ में कैसी रहेगी स्वास्थ्य सुविधा?

महाकुंभ के शुरू होने में चंद दिन बचे हैं। इस आध्यात्मिक आयोजन की तैयारियों पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि हर स्थिति से निपटने के लिए सरकार ने सभी प्रबंधन किए हैं। सरकार ने स्वास्थ्य, सुरक्षा के साथ-साथ सभी तैयारियां कर ली हैं। मेला क्षेत्र में 125 रोड एंबुलेंस तैनात की गई हैं। इसमें 15 एडवांस लाइस सपोर्ट सिस्टम से लैस हैं। इसके अलावा 7 रिवर एंबुलेस और एयर एंबुलेंस तैनात की जाएंगी।