BJP वालों, तुम्हारा दूल्हा कौन है?’

दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले AAP और BJP के बीच पोस्टरबाजी जारी है। अब AAP ने एक वीडियो शेयर कर BJP पर निशाना साधा है। जिसमें एक घोड़ा दिख रहा है। साथ ही कहा- ‘अरे ये बिना दूल्हे का घोड़ा किसका है? BJP वालों अपने दूल्हे का नाम तो बताओ?’ पोस्ट के कैप्शन में लिखा- BJP वालों, तुम्हारा दूल्हा कौन है? इस वीडियो के जरिए AAP बीजेपी से उनके CM फेस के बारे में पूछ रही है।