महाकुंभ में हजारों लोगों की घर वापसी की तैयारी
महाकुंभ में इस बार वर्षों पहले हिंदू धर्म से ईसाई और मुसलमान बनने वालों की घर वापसी की तैयारी की गई है। साधु संतों की सर्वोच्च संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने कहा कि बाकायदा यम नियम, पंच गव्य और राजसी स्नान के जरिए घर वापसी कराई जाएगी। हजारों लोगों से संपर्क किया गया है जिनके पूर्वज वर्षों पहले डर, भय, लोभ और लालच के चलते हिंदू से ईसाई और मुसलमान बने हैं।