रिपोर्ट: 217 ढेर, 7799 को लंगड़ा बना दिया
उत्तर प्रदेश पुलिस ने वार्षिक रिपोर्ट जारी की है। इसमें साल 2017 से लेकर दिसंबर 2024 के आंकड़े पेश किए गए हैं। पुलिस ने इन सात सालों में 217 अपराधियों को ढेर किया दिया और 7799 को लंगड़ा बना दिया। इस दौरान अपराधियों की 140 अरब से अधिक की संपत्ति भी जब्त की और प्रभावी पैरवी कर 7546 अपराधियों को सजा दिलाई। मुठभेड़ में 17 पुलिसकर्मियों को अपनी जान गंवानी पड़ी और 1644 पुलिसकर्मी घायल हुए।