किसान नेता ने सुप्रीम कोर्ट से मांगी मदद

खनौरी बॉर्डर पर पिछले 28 दिनों से अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने सुप्रीम कोर्ट से अपील की है कि केंद्र सरकार को संसद की स्थायी समिति की सिफारिशों को मानने का निर्देश दिया जाए। कृषि, पशुपालन और खाद्य प्रसंस्करण को लेकर बनी स्टैंडिंग कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में MSP पर गारंटी वाली मांग का समर्थन किया है। साथ ही, यह भी कहा कि इसके लिए कृषि मंत्रालय को एक रोडमैप तैयार करना चाहिए।