54 किलो सोना, 2.34 क्विंटल चांदी… अब तक की सबसे बड़ी जब्ती

MP में आयकर विभाग को एक फॉर्म हाउस में खड़ी लावारिस गाड़ी में 54 किलो सोना और 9.86 करोड़ रुपए कैश मिले हैं। यह संपत्ति पूर्व RTO सिपाही सौरभ शर्मा का होने का शक है। गाड़ी चेतन सिंह गौर के नाम से रजिस्टर्ड है जो सौरभ का करीबी है। बता दे कि सौरभ के ठिकानों से अब तक 8 करोड़ से ज्यादा की अचल संपत्ति मिली है। 2.34 क्विंटल चांदी की सिल्लियां और 172 करोड़ रुपए नकद मिले हैं।