ये लोग अनुपूरक बजट लाते हैं और खर्च नहीं कर पाते’
योगी सरकार ने कैबिनेट मीटिंग में अनुपूरक बजट को मंजूरी दे दी है। इस पर सपा नेता शिवपाल यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हम लोग भी 4 बार सरकार में रहे हैं। हमने भी अनुपूरक बजट लाया है और उसे खर्च किया है। यह लोग हर बार अनुपूरक बजट लाते हैं और खर्च नहीं कर पाते। ये कोई काम पूरा नहीं कर पाए हैं। बजट खर्च नहीं कर पाए हैं।