UP में 9 जिलों के चिकित्साधिकारी बदले
UP में 9 जिलों के CMO और 9 अन्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बदल दिए गए हैं। डॉ. सुनील तेवतिया को CMO मुजफ्फरनगर, डॉ. सुरेंद्र कुमार को CMO औरैया, डॉ. अशोक कुमार को CMO श्रावस्ती, डॉ. अरुण कुमार को CMO प्रयागराज, डॉ. हरिदत्त नेमी को CMO कानपुर बनाया गया है। इसके साथ ही डॉ. सुधीर यादव को लखनऊ के सिविल अस्पताल में वरिष्ठ परामर्शदाता के पद पर तैनाती मिली है।