महाकुंभ के लिए तैयार प्रयागराज के घाट, जानें कौन सा घाट किस शहर के तीर्थयात्रियों के लिए बेस्ट ‌
प्रयागराज महाकुंभ 2025 की तैयारियां अंतिम पड़ाव पर हैं. संगम किनारे साधु-संतों का जमावड़ा लगने लगा है. दिसंबर आखिर तक तंबुओं की नगरी सजकर तैयार हो जाएगी. पवित्र गंगा-यमुना में पुण्‍य की डुबकी लगाने केत लिए श्रद्धालुओं की भीड़ भी आने लगेगी. अयोध्‍या, लखनऊ, प्रतापगढ़ और सुल्‍तानपुर से आने वालों के लिए फाफामऊ घाट पहले पड़ेगा. चाहे तो वह शहर में प्रवेश न करके फाफामऊ घाट पर ही स्‍नान करके लौट सकते हैं. इसके अलावा जौनपुर, आजमगढ़, गोरखपुर और बनारस की तरफ से आने वालों के लिए झूंसी घाट नजदीक पड़ेगा. यमुना नदी के किनारे स्थित अरैल घाट प्राकृतिक सुंदरता और शांति के लिए प्रसिद्ध है. अरैल घाट से संगम घाट सड़क मार्ग द्वारा लगभग आधे घंटे की दूरी पर है. अरैल घाट पर स्नान करने के लिए मिर्जापुर रीवा बांदा के लिए नजदीक पड़ेगा