इलाहाबाद हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी

इलाहाबाद हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मथुरा के आशुतोष पांडेय को वॉट्सएप पर 22 रिकॉर्डिंग्स भेजी गई हैं। नंबर्स पाकिस्तान के बताए जा रहे हैं। इन नंबरों से कॉल भी आई है। आशुतोष श्री कृष्ण जन्मभूमि शाही ईदगाह मामले में पक्षकार हैं। कॉल करने वाले ने कहा कि 19 नवंबर को इलाहाबाद हाईकोर्ट और तुम्हें 20 नवंबर को बम से उड़ा देंगे। रिकॉर्डिंग्स पुलिस को सौंपी गई हैं।