MP-MLA के सामने ऊंची कुर्सी पर नहीं बैठेंगे अधिकारी, आदेश जारी

यूपी में DM-SP अब सांसदों और विधायकों के सामने ऊंची कुर्सी और सोफे पर नहीं बैठ सकेंगे। योगी सरकार ने अधिकारियों को यह आदेश जारी किया है। विधानसभा की संसदीय अनुश्रवण समिति की सिफारिश पर यह आदेश जिलों में तैनात IAS, IPS, PCS और PPS अधिकारियों को शासन स्तर से भेजा गया है। सरकार के इस आदेश से सूबे के अधिकारी सकते में हैं। चर्चा है कि अधिकारियों का सगंठन इस आदेश को वापस लेने के लिए सरकार से मांग करेगा।