सोनम वांगचुक को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया
जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक समेत 20 अन्य प्रदर्शनकारियों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है। दरअसल, सोनम वांगचुक अपने समर्थकों के साथ रविवार 13 अक्टूबर को लद्दाख भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि सोनम वांगचुक अपने समर्थकों के साथ अनशन पर बैठे थे, जिन्हें हिरासत में लिया गया। सभी प्रदर्शनकारियों को मंदिर मार्ग पुलिस थाने ले जाया गया है।