रावण इस गांव का बेटा है, राक्षस नहीं’
नोएडा के बिसरख गांव के लोग दशहरा नहीं मनाते हैं। मान्यता है कि यहीं रावण, कुंभकर्ण, विभीषण और शूर्पणखा ने जन्म लिया। रावण दहन के दिन गांव में शोक मनाया जाता है। लोगों का कहना है कि भगवान राम की पूजा करते हैं और उनके आदर्शों को मानते हैं, लेकिन रावण को भी गलत नहीं मानते। रावण के पुतले का दहन नहीं किया जाता, बल्कि रावण की आत्मा की शांति के लिए हवन-यज्ञ किया जाता है।