UP में नहीं बढ़ेंगे बिजली के दाम
योगी सरकार ने दिवाली पर बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा तोहफा दिया है। यूपी में लगातार 5वें साल भी बिजली की दरें नहीं बढ़ाई जाएंगी। इस संबंध में विद्युत नियामक आयोग ने आदेश जारी कर दिया है। गौरतलब है कि UP पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से प्रदेश में बिजली की दरों को बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव जारी किया गया था। सरकार ने इस प्रस्ताव को सीधे खारिज कर दिया है।