JPNIC दीवारों को फांदकर उसे क्षतिग्रस्त किया’
अखिलेश यादव के दौरे से पहले JPNIC को सील करने पर पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि पिछले साल भी अखिलेश और उनके कार्यकर्ताओं ने जबरन JPNIC की दीवारों को फांदकर उसे क्षतिग्रस्त करने का काम किया था। बंद पड़ी इमारत में माल्यार्पण की इजाजत नहीं दी जा सकती। श्रद्धांजलि कहीं से भी दी जा सकती है। सम्मान और आस्था का भाव कहीं से भी प्रकट किया जा सकता है। सपा की जो फितरत रही है, यह सब उसी का हिस्सा है।